देहरादूनःसीएम तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक बुलाते हुए ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले पर बेहतर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को प्रदेश में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामलों को पूरी तरह से रोकने के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. हाल ही में चमोली की एक घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने बीजापुर हाउस में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध पर सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.