देहरादून: अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रदेश में हर नागरिक को स्वास्थ्य इंश्योरेंस देने के कारण प्राइवेट प्रैक्टिशनर ने कोर्ट में पीआईएल दाखिल करने की बात कही है. साथ ही प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स का कहना है कि राज्य सरकार ने प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ देकर ठीक नहीं किया है.
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम योजनाओं में से एक है. यही नहीं, केंद्र की मोदी सरकार जहां प्रधानमंत्री अटल आयुष्मान योजना का लाभ बीपीएल परिवारो को दे रही है. वहीं, त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में बीपीएल परिवारों के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.
अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना, उत्तराखंड में लांच होने के बाद ही देश का पहला राज्य बना, जिसने प्रदेश वासियों को योजना के माध्यम से स्वास्थ्य कवच के तहत कवर किया. इस योजना से प्रदेश के लाखों परिवार लाभान्वित हुए है. सीएम ने खुलासा किया कि योजना को ठप करने की साजिश चल रही है, योजना को विफल साबित करने के लिए कुछ लोग कोर्ट जाने की तैयारी में है.