ऋषिकेश: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन रिकॉर्ड यात्री अपना पंजीकरण करवा कर यात्रा के लिए रवाना हुए. इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन 50 बसों में 2000 से अधिक यात्री रवाना हुए हैं. यात्रा करने आये यात्रियों ने कहा कि भगवान के दर्शन के लिए वे यात्रा करने यहां पर आये हैं. अगर उन्हें इसके लिए कष्ट भी उठाना पड़े तो वो उसके लिए भी तैयार हैं. परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय और कार्यकारी रोटेशन अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी विधिवत पूजा अर्चना के बाद यात्रियों को चारधाम के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. यहां आने वाले यात्रिओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यात्रियों की सुविधा के लिये की गई व्यवस्था: यात्रा के शुभारंभ के मौके पर हंस फाउंडेशन के द्वारा चालक और परिचालकों के लिए जैकेट, कंबल और कोरोना सेफ्टी किट वितरित किए गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों को यात्रा मार्गों पर पैदल चलते हुए चढ़ाई पर दिक्कत ना हो, इसके लिए छड़ी बांटी गई. मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए निगम के द्वारा रैन बसेरे, वॉटर कूलर और साफ सफाई की बेहतर सुविधा दी जा रही है. निगम के सभी कर्मचारियों को सुविधाएं देने के लिए खास हिदायत दी गई है. यहां आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होगी.