देहरादून: लॉकडाउन के चलते देश-विदेश से राज्य में लौटे प्रवासियों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 'स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत' हैशटैग के साथ ट्विटर पर एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम को लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
लाखों की संख्या में कुशल और मेहनती लोग कोरोना वायरस के चलते मजबूरन प्रदेश वापस लौटे हैं, जिसके बाद अब इन सभी लोगों के सामने रोजगार और अर्थिकी का संकट है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा तमाम योजनाओं के जरिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. तो वहीं, राज्य में कई ऐसे युवा हैं जो कि स्वरोजगार के जरिए खुद का काम शुरू कर चुके हैं. ऐसे ही कुछ लोगों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 'स्वरोजगार के प्रेरणास्रोत' मुहिम चला रहे हैं. उत्तराखंड सरकार की इस मुहिम को लोगों का समर्थन मिल रहा है.