उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को लेकर उद्योग विभाग ने शुरू की तैयारी, प्रवासियों को ऐसे मिलेगा रोजगार - युवाओं को मिलेगा रोजगार

लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से लौटे बेरोजगार युवाओं को जल्द ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के जरिये रोजगार दिया जाएगा. जिसके लिये एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है.

Chief Minister Self-Employment Scheme
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को मिलेगा रोजगार.

By

Published : May 15, 2020, 6:27 PM IST

Updated : May 15, 2020, 8:14 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन के चलते राज्य में आए लाखों की संख्या में स्किल्ड युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना पर उद्योग विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिससे ये प्रक्रिया बेहद आसान हो जाएगी.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं को मिलेगा रोजगार.

प्रदेश में लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से लौटे लाखों की संख्या में बेरोजगार युवाओं को उनकी कुशलता के हिसाब से रोजगार दिया जाएगा. राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के समानांतर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है. जिसे लेकर उद्योग विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

पढ़ें:रोजगार के लिए सड़क पर खड़े होने लगे मजदूर, पुलिस का बढ़ा सिरदर्द

उद्योग विभाग के निदेशक सुधीर नौटियाल ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य के उन तमाम युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा जो कि किसी भी विशेष क्षेत्र में स्किल्ड हैं. इसके लिए युवाओं को 10 लाख से 25 लाख तक की सब्सिडी भी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन के लिए इंडस्ट्री डिपार्टमेंट एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित कर रहा है. जिसके माध्यम से इवेंट मैनेजमेंट से लेकर सैलून और तमाम छोटे-बड़े कार्यों के लिए आवेदन किया जा सकेगा. इसे पारदर्शी बनाते हुए बेहद सरल बनाया जा रहा है ताकि इसकी पहुंच समाज के हर तबके तक हो सके.

Last Updated : May 15, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details