उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2022 कुंभ मेले की तैयारियों जोरों पर, 10 फरवरी को हरिद्वार में CM लेंगे जायजा - हरिद्वार में सीएम की समीक्षा बैठक

आगामी 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे कुंभ मेले को सफल बनाने की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. इस संबंध में सोमवोर को मुख्यमंत्री ने सचिवालय में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं.

Haridwar Hindi News
Haridwar Hindi News

By

Published : Feb 3, 2020, 8:20 PM IST

देहरादून: आगामी 2021 में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. जिसे लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर 10 फरवरी 2020 को मेला नियंत्रण भवन में गहन समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं.

बता दें, साल 2021 में आयोजित होने वाला कुंभ मेला भव्य एवं दिव्यता के साथ आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. सीएम ने कहा कि हमें देवभूमि की परम्परा के अनुरूप इस विश्वस्तरीय आयोजन को सफल बनाना है. इसमें सभी विभागीय प्रमुख अपनी जिम्मेदारी समझें. मुख्यमंत्री ने कहा कुंभ के आयोजन के लिए निर्माण कार्यों के लिए अपेक्षित बजट जारी किया जा चुका है. इसलिए लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पढ़ें- काला धन मामला: संजीव चतुर्वेदी ने बढ़ाई मोदी सरकार की मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने PMO को भेजा नोटिस

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि साल 2019 में प्रयाग में आयोजित कुंभ सफल रहा था. इसके लिए प्रयाग कुंभ में मेलाधिकारी रहे विजय किरण आनन्द के अनुभवों का लाभ भी 2021 के हरिद्वार कुंभ मेले में लिया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कुंभ मेले में हमें देश व दुनिया से आने वाले 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं बनानी हैं. इसके लिये सीएम ने समयबद्धता के साथ सभी विभागों को अपनी कार्य योजना धरातल पर लाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के सफल आयोजन के लिए सभी अखाड़ों के संत महात्माओं, जन प्रतिनिधियों, बद्धिजीवियों के साथ ही आम जनता का भी सहयोग लिया जायेगा, इस पावन पर्व पर आने वाले श्रद्धालु सुखद एवं अविस्मरणीय अनुभव लेकर लौटें, यही सभी का प्रयास होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details