देहरादून:विकासखंड चकराता में नवीन चकराता टाउनशिप (new Chakrata Township) के लिए पत्राचार कर रहे सिंगर जुबिन नौटियाल (Singer Jubin Nautiyal) के पिता रामशरण नौटियाल की मेहनत आखिरकार रंग लाई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने नवीन चकराता टाउनशिप के लिए दो करोड़ की धनराशि जारी करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल और रामशरण नौटियाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जौनसारी बावर क्षेत्र के युवाओं एवं छात्रों ने भेंट की. जुबिन और उनके पिता ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चकराता टाउनशिप को पुरोड़ी-नागथात-लखवाड़ से यमुना नदी तक विकसित किया जायेगा. सीएम ने कहा कि पलायन, रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार और जनता के बीच समन्वय बनाकर कार्य किया जाए, इसके लिए सरकार ने बोधिसत्व विचार श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुके अनुभवी लोगों से सुझाव प्राप्त किये जा रहे हैं. इस टाउनशिप के विकास से यहां पर्यटन उद्योग को तो बढ़ावा मिलेगा ही, साथ-साथ यहां की जलवायु तथा भौगोलिक स्थिति के अनुरूप औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किये जा सकेंगे, जिससे स्थानीय बेरोजगारों के लिये स्वरोजगार के कई आयाम स्थापित होंगे.
सीएम ने कहा कि इसी प्रकार चारधाम ऑल वेदर रोड और भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) पर भी तीव्र गति से काम किया जा रहा है. चारधाम यात्रा उत्तराखंड की लाइफ लाइन है और ये परियोजनाएं जहां चारधाम यात्रा को सुगम बनाएंगी और पर्यटन को बढ़ावा देगी. साथ ही उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन भी लाएगी. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे देहरादून से दिल्ली की दूरी को और कम करने वाली है.