उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM ने किया स्किल स्टडी रिपोर्ट का विमोचन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्किल स्टडी रिपोर्ट का विमोचन किया है. उन्होंने इसे प्रदेश के युवाओं और उद्योगों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि स्किल स्टडी रिपोर्ट से काफी सहूलियत मिलेगी.

skill study report
स्किल स्टडी रिपोर्ट

By

Published : Aug 1, 2020, 7:08 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में स्किल स्टडी रिपोर्ट का विमोचन किया. ये रिपोर्ट कौशल विकास विभाग के सहयोग से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से तैयार की गई है. सीएम रावत ने सेमिनार के जरिए पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और विषय विशेषज्ञों से कौशल विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे.

दरअसल कोरोनाकाल के समय में प्रदेश को नई इंडस्ट्रीज और युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए राज्य सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है. युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित करने की भी योजना चलाई जा रही है. इसी कड़ी में पीएचडी चैंबर्स की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया है. उन्होंने कौशल विकास से संबंधित स्किल स्टडी रिपोर्ट को प्रदेश के युवाओं और उद्योगों के हित में बताया. उन्होंने कहा कि इससे उद्योगों के अनुकूल दक्ष मानव संसाधन की उपलब्धता और युवाओं को अपने को उद्योगों के अनुकूल दक्षता हासिल करने में काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें: बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने निदेशक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

सीएम ने त्रिवेंद्र ने बताया कि प्रदेश में हुए इन्वेस्टर समिट में देश के प्रमुख उद्यमियों ने प्रतिभाग किया था. इस दौरान 1.25 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिसमें अभी तक 24 हजार करोड़ की ग्राउन्डिंग हो चुकी है. जबकि साल 2001 से 2017 तक राज्य में विशेष औद्योगिक पैकेज के बावजूद 40 हजार करोड़ का निवेश ही हो पाया था. उन्होंने बताया कि राज्य में उद्योगों के अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है. यहां का शांत और सुरक्षित माहौल दक्ष मानव संसाधन उद्योगों के लिए अनुकूल है. राज्य में श्रम कानूनों में सुधार के साथ ही 15 नई नीतियां बनाई गई हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- राहत पैकेज से नहीं मिला फायदा

उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देकर ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे. राज्य की सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर है. जौलीग्रांट और पंतनगर हवाई अड्डों को अंतरराष्‍ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है. होप पोर्टल पर अब तक 20,000 युवा पंजीकरण करा चुके हैं. साथ ही नियोजकों की ओर से 2,200 रिक्तियां भी पोर्टल पर अपलोड की गई हैं. विभाग की ओर से पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं को रिक्तियों के सापेक्ष रोजगार के अवसरों से जोड़े जाने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है. इसके लिए एक कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है. अब तक अनेकों युवाओं को होप पोर्टल के जरिए रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है. वहीं, उन्होंने कहा कि स्किल स्टडी रिपोर्ट से विभाग को काफी सहूलियत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details