देहरादून: सामाजिक उत्थान के तहत जरूरी बातों को बताने वाली छत्रिय जागरण स्मारिका का रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति समाज हित में निरन्तर कार्य कर रही है. सामाजिक कुप्रथाओं एवं रूढ़ीवादी विचारों के उन्मूलन, उत्तराखंड की सभ्यता एवं सांस्कृतिक विरासत के संवर्द्धन के लिए उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जल के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं. वर्षा जल के संचय के साथ ही राज्य में अनेक झीलों का निर्माण किया जा रहा है. लोगों को ग्रेविटी आधारित जल मिले इसके लिए सौंग एवं जमरानी बांध परियोजना पर काम गतिमान है. सूर्यधार झील बनकर तैयार है और मलढ़ूंग बांध पर भी कार्रवाई चल रही है. जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति से भी सहयोग लिया जा सकता है. इस क्षेत्र में कार्य करने वाले समिति में अनुभवी लोग भी हैं.