उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सीएम ने किया क्षत्रिय जागरण स्मारिका 2020-21 का विमोचन

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने क्षत्रिय जागरण स्मारिका 2020-21 का विमोचन किया. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस स्मारिका में पौराणिक एवं समसामयिक घटनाओं का सही समावेश किया गया है. देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पराक्रमियों का भी स्मारिका के माध्यम से स्मरण किया गया है.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News

By

Published : Feb 21, 2021, 4:04 PM IST

देहरादून: सामाजिक उत्थान के तहत जरूरी बातों को बताने वाली छत्रिय जागरण स्मारिका का रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विमोचन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति समाज हित में निरन्तर कार्य कर रही है. सामाजिक कुप्रथाओं एवं रूढ़ीवादी विचारों के उन्मूलन, उत्तराखंड की सभ्यता एवं सांस्कृतिक विरासत के संवर्द्धन के लिए उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं.

सीएम ने किया क्षत्रिय जागरण स्मारिका 2020-21 का विमोचन.

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जल के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे हैं. वर्षा जल के संचय के साथ ही राज्य में अनेक झीलों का निर्माण किया जा रहा है. लोगों को ग्रेविटी आधारित जल मिले इसके लिए सौंग एवं जमरानी बांध परियोजना पर काम गतिमान है. सूर्यधार झील बनकर तैयार है और मलढ़ूंग बांध पर भी कार्रवाई चल रही है. जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति से भी सहयोग लिया जा सकता है. इस क्षेत्र में कार्य करने वाले समिति में अनुभवी लोग भी हैं.

पढ़ें- बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों की मैराथन बैठक, पीएम मोदी-नड्डा रहे मौजूद

क्षत्रिय जागरण स्मारिका में उत्तराखंड की पौराणिक एवं सांस्कृतिक जानकारी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए हुए जन आंदोलन एवं राज्य के लिए विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई है. समाज हित में क्षत्रिय कल्याण समिति द्वारा किए गये प्रमुख कार्यों को भी स्मारिका में प्रकाशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details