उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम रावत का आदेश, लॉकडाउन का हो सख्ती से पालन

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का आदेश दिया है.

tsrawat
सीएम रावत का आदेश

By

Published : Mar 23, 2020, 4:36 PM IST

देहरादून: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. मरीजों की संख्या 433 हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 8 लोग जान गवां चुके हैं. उत्तराखंड में कोरोना वायरस को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का आदेश दिया है.

सीएम ने प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए 31 मार्च तक प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है. प्रदेशवासियों का सुखद स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे में लॉकडाउन तक अपने-अपने घरों में रहें और सरकार का सहयोग करें. साथ ही सीएम रावत ने जनता से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन: हरिद्वार महाकुंभ 2021 पर भी कोरोना का असर, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच दूध, राशन, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, सब्जियां, पेट्रोल जैसी बुनियादी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध हो रहीं हैं. लॉकडाउन की स्थिति में लोगों के सड़कों पर घूमने जैसी खबरें आने के बाद सीएम ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details