देहरादून: मुख्यमंत्री आवास में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम रावत ने अधिकारियों के साथ किसानों की आय दोगुनी करने और प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर चर्चा की.
सीएम रावत ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण बड़ी संख्या में लोग वापस प्रदेश लौटे हैं. इन्हें स्वरोजगार से जोड़ने और शॉर्ट टर्म में आजीविका उपलब्ध कराने में कृषि क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. जैव विविधता उत्तराखंड की विशेषता है और कृषि क्षेत्र में इसका लाभ लिया जा सकता है. परंपरागत खेती हमारे पूर्वजों की देन है. उन्होंने अनुभवों से इसका ज्ञान हासिल किया था. कृषि क्षेत्र में विकास के लिए परंपरागत खेती और आधुनिक तकनीकी की मदद लिए जाने की जरूरत है.