देहरादून: इस वक्त खेल प्रेमियों सहित देश-दुनिया की नजर टोक्यो ओलंपकि 2020 पर टिकी है. हर दिन खिलाड़ियों की बेहतर प्रदर्शन का देशवासी को इंतजार रहता हैं. ऐसे में आज भारत के लिए दोहरी खुशी का दिन रहा. क्योंकि बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और भारतीय पुरुष हॉकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. जिसके बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई प्रदेशों के सीएम ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकानाएं दी.
सीएम ने दी सिंधु का बधाई: इसी कड़ी में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हॉकी टीम और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को जीत के लिए बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट किया कि भारत को विश्व पटल पर सदैव गौरवान्वित करने वाली देश की बेटी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक हासिल कर एक बार फिर हमारा मान बढ़ाया है. देश को आप पर गर्व है. मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
CM ने दी हॉकी टीम को बधाई: वहीं, सीएम ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को भी सेमीफाइन में अपनी जगह बनाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. इस जीत के लिए टीम को हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि टीम अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें:ओलंपिक में 'सुपर संडे'...हॉकी टीम इंडिया ने 4 दशक बाद दोहराया इतिहास, Semifinals में पहुंची