उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे CM धामी, प्रभावितों तक जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. साथ ही लोगों तक कैसे जल्द से जल्द राहत पहुंचाया जा सके, इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे.

cm-pushkar-singh-dhami
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे CM धामी

By

Published : Aug 28, 2021, 5:24 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश ने कई जिलों में तबाही मचाई है. वहीं, अब प्रभावितों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों से बात कर हालातों की जानकारी ली हैं. वहीं, रविवार को मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करने जा रहे हैं.

प्रदेश में भारी बारिश के बाद सड़कों के बहने और पुलों के टूटने की खबरें आ रही हैं. मौसम खराब होने के कारण पहाड़ी जिलों में खतरा बेहद ज्यादा दिखाई दे रहा है. मुख्य सड़कों पर लैंडस्लाइड के कारण परेशानियां बढ़ी हैं. आवाजाही से लेकर तमाम गांवों का संपर्क भी मुख्य मार्गो से कट गया है.

आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे CM धामी.

ये भी पढ़ें:चमोली: भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, मार्ग पर फंसे कई वाहन

ऐसी स्थिति में सरकार की प्राथमिकता न केवल सड़कों को खोलने की है. बल्कि ऐसे सुदूरवर्ती गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने की भी है, जो अब सड़क टूटने के चलते बाजारों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्रों के जिलाधिकारियों से बात कर क्षेत्रों में सभी सुविधाएं पहुंचाने के लिए निर्देश दिया है.

इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी रविवार को कई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे न केवल प्रभावित क्षेत्रों की स्थितियों को देखेंगे. बल्कि लोगों को कैसे राहत दी जा सके इसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details