देहरादून:इन दिनों दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे को लेकर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. उत्तराखंड सरकार इस एक्सप्रेस वे को लेकर अलर्ट मोड में नजर आ रही है. कुछ दिनों पहले ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे निरीक्षण किया था, इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य तेज गति से किए जाने पर जोर दिया था. वहीं, जहां एक ओर इस एक्सप्रेस वे पर उत्तराखंड में काम चल रहा है, उसी गति से उत्तर प्रदेश में भी एक्सप्रेस वे का काम हो, इसको लेकर जल्द ही सीएम धामी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे.
भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेस वे निर्माण: गौरतलब है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने पिछले ही साल इस एक्सप्रेस वे को लेकर 2095 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी थी. जिसके बाद से तेज गति से एक्सप्रेस वे बनाने कार्य चल रहा है. यह एक्सप्रेस वे उत्तराखंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में इस एक्सप्रेस वे का निर्माण समय पर पूरा हो इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्दी न सिर्फ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करेंगे, बल्कि एनएचएआई के अधिकारियों से भी बातचीत कर एक्सप्रेस वे के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश देंगे.
ये भी पढ़ें:एक तरफ धामी सरकार 2.0 के एक साल का जश्न, दूसरी तरफ इन फैसलों से जनता बेहद नाराज
2 घंटे में पूरा होगा सफर: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे इसलिए भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि, दिल्ली से देहरादून आने जाने वाले यात्रियों के सफर के समय में करीब 4 घंटे की कटौती हो जाएगी. यानी यात्री महज 2 से ढाई घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे. जिससे उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन में भी तेजी से आएगी. कुल मिलाकर उत्तराखंड सरकार ने जो 2 से ढाई घंटे में देहरादून से दिल्ली पहुंचने का सपना देखा था. वह सपना धरातल पर उतरता नजर आ रहा है.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे के मुख्य बिंदु