देहरादूनःस्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर पुलिस अधिकारियों को उनके सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (Chief Minister Meritorious Service Medal) एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (Meritorious Service Award) प्रदान किए जाएंगे. इसमें 2 पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और 4 पुलिस अफसरों को विशिष्ट कार्य के लिए सहाहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा जाएगा.
15 अगस्त को CM करेंगे इन 6 पुलिस अफसरों को सम्मानित - CM Pushkar Singh Dhami will honor 6 police officers
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अगस्त को 6 पुलिस अधिकारियों को उनके विशेष कार्य के लिए सम्मानित करेंगे. अधिकारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा जाएगा.
विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सरहानीय सेवा पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में पहले सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, डीआईजी एसटीएफ और दूसरे लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ेंःआज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम धामी भी होंगे शामिल
वहीं, विशिष्ट कार्य के लिए सहाहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से हिमांशु वर्मा पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार, कमलेश उपाध्याय अपर पुलिस अधीक्षक, देहरादून, जया बलूनी, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय और विपिन कुमार अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार हरिद्वार को नवाजा जाएगा.