उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अफगानिस्तान से लौटे उत्तराखंडियों का CM धामी ने किया स्वागत, 'स्वरोजगार उपलब्ध कराएगी सरकार' - अफगानिस्तान से लौटे लोगों को स्वरोजगार से जोड़ेगी धामी सरका

अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड करीब 400 नागरिक वापस अपने घर आ चुके है. इनमें से 56 नागरिकों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की.

सीएम धामी ने किया स्वागत
सीएम धामी ने किया स्वागत

By

Published : Aug 24, 2021, 9:35 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 8:55 AM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार शाम को सीएम आवास पर अफगानिस्तान से लौटे प्रदेश के 56 नागरिकों के साथ बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन संघर्ष और जतन के बाद वापस वतन लौटे प्रदेश के नागरिकों का वे स्वागत करते है.

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से उत्तराखंडवासियों की सकुशल वापसी के लिये वे निरंतर प्रयासरत रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस.जयशंकर के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का भी आभार किया.

अफगानिस्तान से लौटे लोगों से मिले सीएम धामी

पढ़ें-Exclusive: तालिबानियों से बचकर तो आ गए, अब सता रही रोजगार की चिंता

उन्होंने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण संभव हो पाया. प्रधानमंत्री मोदी के कारण आज दुनिया में भारत का स्वाभिमान एवं इज्जत बढ़ी है. शक्तिशाली भारत की पहचान बनी है. देश के सक्षम एवं मजबूत लीडरशिप के कारण भारतीय विदेशों में सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे लोगों को सकुशल वापसी के प्रयास जारी रहेंगे. उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली से उनके घरों तक वापस लाने के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये स्थानिक आयुक्त को भी निर्देश दिये गये हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक 400 से अधिक लोगों की उत्तराखंड वापसी हो चुकी है. उत्तराखंड लौटे लोगों के स्वास्थ्य और स्वरोजगार की समस्याओं के समाधान का भी रास्ता तलाशा जाएगा. उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित 56 लोगों के साथ ही सभी वापस लौटे लोगों के सुखद भविष्य की भी कामना की.

पढ़ें-अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडियों की मदद करेगी धामी सरकार, ईटीवी भारत से मांगी जानकारी

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वे भी निरंतर अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिवार के सम्पर्क में रहे हैं. उत्तराखंड लौटे लोगों में से यदि कोई अपना उद्यम स्थापित करना चाहेगा तो उसके लिये सहयोग दिया जायेगा.

Last Updated : Aug 25, 2021, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details