देहरादून: ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण को हरी झंडी दे दी हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वागत किया है. उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निश्चित तौर पर ASI यानी Archaeological Survey of India सर्वे में सत्य सभी के समक्ष होगा. मुगल आक्रांताओं ने भारत में सैकड़ों सालों तक राज कर हमारी संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं की नष्ट करने का प्रयास किया है. लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सम्पूर्ण देश में धार्मिक स्थलों को पुनरुद्धार हो रहा है.
पढ़ें-Gyanvapi Masjid ASI Survey: SC ने एएसआई सर्वे की दी अनुमति, लेकिन रखी ये बड़ी शर्त