उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 55 पुलों का वर्चुअली किया उद्घाटन, इन गांवों के लोगों को मिलेगी सुविधा - उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड

देहरादून से आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 55 पुलों का वर्चुअली उद्घाटन कर दूर-दराज के गांवों में रहने वाले लोगों को समर्पित किया है. साथ ही उन्होंने कार्य करने वाली संस्थाओं का धन्यवाद भी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 4:26 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 55 पुलों का वर्चुअली किया उद्घाटन

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य के 55 पुलों का वर्चुअली उद्घाटन किया है. साथ ही उन्होंने पहल करने के लिए हेस्को और आईसीआईसीआई बैंक को धन्यवाद और बधाई दी है. इससे पहले सीएम ने बीते दिन सचिवालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली थी. जिसमें उन्होंने यूजेवीएनएल (उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड) को अदालतों में लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए समर्पित फॉलोअप के साथ मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए थे.

दूर-दराज के गांवों को मिलेगा लाभ:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि हेस्को और आईसीआईसीआई बैंक ने संयुक्त रूप से मुहिम के रूप में निर्माण कार्य शुरू किया था. दोनों संस्थाओं ने 55 पुलों का निर्माण कार्य राज्य के 10 जनपदों में किया था, जिसका सीधा लाभ दूर-दराज के गांवों में रहने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को मिलेगा.

ओलावृष्टि और भूस्खलन की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा:बता दें कि उत्तराखंड के 13 जिलों में 11 जिले पहाड़ी क्षेत्रों में आते हैं, जिससे यहां रहने वाले लोगों को बारिश, ओलावृष्टि और भूस्खलन की समस्याओं से जूझना पड़ता है. ऐसे में हेस्को और आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से राज्य में 55 पुलों का निर्माण करने से यहां के लोगों को इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग की व्यवस्था जल्द होगी शुरू:उत्तराखंड सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार सीएम जल्द ही प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग की व्यवस्था का शुभारंभ करेंगे. यूपीसीएल की ओर से जानकारी दी गई कि 2025 तक प्रदेश के करीब 16 लाख उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग सिस्टम लागू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर धाम पहुंचे सीएम धामी, मारे गए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि, पुनर्निर्माण कार्य देखे

जनता को लुभाने के लिए विकास कार्य कर रही सरकार:इसके अलावा नगर निकाय और 2024 के चुनाव में अपना जीत का परचम लहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है, इसलिए जनता को लुभाने के लिए देवभूमि में राज्य सरकार द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 17, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details