देहरादूनःएक तरफ प्रदेश में बिजली संकट को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का काम कर रहा है. दूसरी तरफ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारियों (Energy department officials meeting) की सचिवालय में क्लास ले ली और प्रदेश में गहरा रहे बिजली संकट को लेकर जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम धामी ने राज्य में अधिक बिजली कटौती पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द बिजली संकट का समाधान (solution to power crisis) निकाला जाए. सचिव ऊर्जा, यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल के अधिकारी बिजली संकट की समस्या के समाधान के लिए क्या किया जा सकता है? इसकी रिपोर्ट शीघ्र मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को दें.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब औद्योगिक क्षेत्रों एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संकट की समस्या की शुरूआत उत्पन्न हो रही थी, तब इसके उचित समाधान निकालने के सार्थक प्रयास क्यों नहीं किए गए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधूरी तैयारी के साथ बैठक में न आएं. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा की बैठक जल्द दोबारा किए जाने के निर्देश दिए. सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि वे पूरी तैयारी और समस्या के समाधान की पूरी योजना बनाकर ही बैठक में आएं.
ये भी पढ़ेंः बिजली कटौती के विरोध में हरीश रावत का चिलचिलाती धूप में मौन व्रत, सरकार को घेरा