उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता भंडारी मर्डर केस: सीएम धामी बोले- मन बहुत व्यथित, बख्शा नहीं जाएगा कोई भी अपराधी - action at the resort

सीएम धामी ने अंकिता भंडारी की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि यह घटना बहुत ही दुखद है, उनका मन बहुत ही व्यथित है. सीएम धामी ने कहा कि चाहे कोई भी हो, इस मामले में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा.

CM Pushkar Singh
देहरादून

By

Published : Sep 24, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Sep 24, 2022, 12:03 PM IST

देहरादून:अंकिता भंडारी मर्डर केस में एसडीआरएफ की टीम ने शक्ति नहर में चीला पावर हाउस के पास अंकिता भडारी का शव बरामद कर लिया है. अंकिता के पिता और भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि कर दी. सीएम धामी ने अंकिता भंडारी की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि यह घटना बहुत ही दुखद है, उनका मन बहुत ही व्यथित है.

अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा:सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए डीआईजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. सीएम धामी ने कहा कि चाहे कोई भी हो, इस मामले में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा.

बख्शा नहीं जाएगा कोई भी अपराधी- सीएम धामी

ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस तरह के प्रदेश भर में अवैध रूप से चल रहे रिजॉर्ट्स पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. इसके लिए सीएम धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. सीएम धामी ने कहा कि अभी तो सिर्फ रिजॉर्ट पर कार्रवाई हुई है, आगे और भी कार्रवाई होगी. जानकारी मिल रही है कि इस क्षेत्र में दर्जनों इस तरह के रिजॉर्ट बने हुए हैं. अब सभी अवैध रिजॉर्ट पर कार्रवाई होगी.

चीला पावर हाउस के पास शव बरामद:चीला शक्ति नहर में चीला पावर हाउस के पास एक युवती का शव बरामद हुआ है. पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई तो अंकिता के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. नहर में बरामद शव अंकिता का होने की संभावना जताई जा रही थी. ये शक सही साबित हुआ. अंकिता के पिता भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि कर दी. सीएम धामी ने अंकिता की मौत पर दुख जताया है.
पढ़ें- चीला पावर हाउस के पास मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता भाई ने की पुष्टि, जांच के लिए SIT गठित

मुख्य आरोपी है पुलकित आर्य: पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने पुलकित आर्य को अंकिता की हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने पुलकित समेत तीन लोगों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

Last Updated : Sep 24, 2022, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details