दिल्ली पहुंचे सीएम ने बताया दौरे का महत्व दिल्ली/देहरादून:सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात की. साथ ही सीएम धामी ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास कर रहे हैं. कई लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंदन रामदास ने दास बनकर बागेश्वर की सेवा की थी. अब उनकी पत्नी पार्वती दास को बागेश्वर के लोगों का आशीर्वाद मिलेगा.
सीएम धामी को बागेश्वर विधानसभा सीट उप चुनाव जीतने का भरोसा:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बागेश्वर में मुकाबले जैसी कोई चीज नहीं है. भाजपा इस चुनाव में बंपर वोटों से जीत हासिल करेगी. जनता का आशार्वाद भी पार्टी को हमेशा मिलता रहा है. दरअसल बागेश्वर से बीजेपी के एमएलए और कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास का हाल ही में निधन हो गया था. इस कारण बागेश्वर विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है. बागेश्वर में 5 सितंबर को मतदान है. 8 सितंबर को मतगणना होगी.
आपदा राहत पर ये बोले सीएम धामी:आपदा पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में सक्रिय मानसून के कारण बहुत तबाही हुई है. केंद्र सरकार ने एक टीम भेजी है. हम आपदा के बाद के प्रभावों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. प्रभावित लोगों को राहत दिलाने के साथ ही राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. आपदा को लैकर बैठक की जा रही है. हर संभव मदद प्रभावित इलाकों में दी जा रही है.
ये है सीएम धामी के दिल्ली दौरे का उद्देश्य:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली में हैं. यहां वो अनेक केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम धामी इस साल दिसंबर में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश भी कर रहे हैं. ऐसी संभावना है कि कुछ बड़े इन्वेस्टर्स के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में मुलाकात करेंगे. इन मुलाकातों से इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले निवेश की तस्वीर साफ हो सकेगी.
ये भी पढ़ें: तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे सीएम धामी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री समेत उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात