उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात - उत्तराखंड न्यूज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami

By

Published : Sep 11, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 9:26 AM IST

देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज दिल्ली दौरा है. सीएम सुबह करीब 8.30 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुए. वहीं, सीएम धामी दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी चौथी बार दिल्ली गए हैं.

माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वह पर्यटन, सीमांत क्षेत्रों के विकास समेत अन्य विषयों पर केंद्र से कुछ सौगात देने का आग्रह कर सकते हैं. सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, सीएम शाम 6.30 बजे दिल्ली से वापस देहरादून आएंगे.

पढ़ें- BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले महाराज, चुनावी रणनीति पर चर्चा

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री केंद्र से राज्य के कुछ नई योजनाओं की मांग कर सकते हैं, जिसका फायदा चुनाव में मिले. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत वह केंद्रीय मंत्रियों से कुछ टिप्स भी ले सकते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शाम को ही दिल्ली से वापस आएंगे.

Last Updated : Sep 12, 2021, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details