उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Global Investors Summit: चेन्नई में आज रोड शो करेंगे CM धामी, अब तक 54 हजार करोड़ के MoU हुए साइन - कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

Uttarakhand Global Investors Summit 2023 दिसंबर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर आज 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में रोड शो करेंगे. इस दौरान उनके साथ सूबे के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा में मौजूद रहेंगे. अभी तक धामी सरकार 54 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू साइन कर चुकी है.

Uttarakhand Global Investors Summit
Uttarakhand Global Investors Summit

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 6:26 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की कमान खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संभाल रखी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विदेशों और देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर रोड शो कर रहे हैं और उद्योगपतियों के साथ बैठक कर प्रदेश में निवेश लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज 26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक होटल में विभिन्न सेक्टर्स से जुड़े निवेशकों के साथ संवाद करेंगे.

यहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य रूप से हेल्थकेयर, फार्मा और एनर्जी सेक्टर पर फोकस करेंगे. इसके साथ ही सीएम धामी रोड शो करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी इस रोड शो में प्रतिभाग करेंगे. उत्तराखंड सरकार अब तक देश और विदेश के विभिन्न उद्योग समूहों के साथ कुल 54 हजार 550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन कर चुकी है.
पढ़ें-दुबई से लौटे CM धामी, अब तक 54 हजार करोड़ के MoU साइन, उत्तराखंड के लिए ऐसा है इन्वेस्टरों का मूड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और दिल्ली में कुल मिलाकर अब तक 54,550 करोड के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं, जिसमें यूएई में 15,475 करोड़, ब्रिटेन में 12,500 करोड़ और दिल्ली में अयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में 26,575 करोड़ के एमओयू साइन किये जा चुके हैं.

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आध्यात्मिक सुंदरता को बचाये रखते हुए प्रदेश के विकास का मार्ग चुना है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की थीम को पीस टू प्रोस्पेरिटी रखा गया है. टूरिज्म, वेलनेस और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री के साथ-साथ उत्तराखंड में अनेक नए और गैर परंपरागत उद्योगों को विकसित किया जा रहा है.
पढ़ें-इन्वेस्टर्स समिट पर सियासत, आमने सामने आये त्रिवेंद्र और हरदा, शुरू हुआ स्टेटमेंट 'WAR'

उत्तराखंड देश के प्रमुख फार्मा हब के रूप में प्रतिष्ठित है. राज्य में 3 फार्मा क्लस्टर हैं, जिनमें 300 से अधिक उद्योग कार्य कर रहे हैं. उनकी सरकार ने इन्वेस्टर फ्रेंडली माहौल के लिए पॉलिसी रिफॉर्म्स किए हैं. अभी तक इनवेस्टर्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. उद्यमी उत्तराखंड में निवेश के लिए उत्साहित हैं.

Last Updated : Oct 26, 2023, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details