देहरादूनः देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्य (राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) में बड़ी जीत मिली है. जीत के बाद से ही इन राज्यों के साथ ही देश भर में भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इन विधानसभा चुनाव में मिली जीत का असर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिल सकता है. यही वजह है कि भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का दम भरती नजर आ रही है. साथ ही दावा कर रही है कि इन राज्यों के चुनाव परिमाण भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में जीत की गारंटी है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पांच राज्यों के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का रुझान भाजपा को मिला है. तीन राज्यों की जनता ने पूरे देश के सामने रखा भी है. लिहाजा, 2024 लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि वो पार्टी के एक सामान्य से कार्यकर्ता हैं. राज्यों के चुनाव के दौरान पार्टी ने उन्हें जहां भेजा, वे वहां गए. पार्टी जो काम उनको देगी, वो करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड का हिंदुत्व कार्ड भाजपा को दिलाएगा देशभर में लीड! क्या धार्मिक एजेंडों को तय कर रही देवभूमि?