देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं को आड़े हाथों लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में दक्षिण भारत में कई नेता सनातन धर्म पर विवादित बयान दे रहे हैं, जिसमें से एक सीएम का बेटा भी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इतना ही नहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे भी सनातन धर्म का मजाक उड़ा रहे हैं. वो सनातन धर्म की तुलना कीड़ों और विभिन्न वायरल बीमारियों से कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वो सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले से कहना चाहते हैं कि अंग्रेज, पुर्तगाली और मुगल भी भारत की धरती पर अपनी संस्कृति थोपने आए थे, लेकिन इसमें वो कामयाब नहीं हो पाए. सनातन एक हजार साल पहले भी था, आज भी है और हमेशा रहेगा.
पढ़ें-सीएम धामी ने कहा- किसी को भारत शब्द से क्या दिक्कत होनी चाहिए?, स्टालिन के बयान पर कांग्रेस को भी लपेटा
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार 16 सितंबर को देहरादून में बीजेपी युवा संकल्प दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. तभी उन्होंने पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस यानी भारतीय राष्ट्रीय विकासवादी समावेशी गठबंधन) के नेताओं को आड़े हाथ लिया.
बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और कोरोना जैसी बीमारियों से करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर देश में काफी हो हल्ला हुआ था. वहीं, उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन करते हुए डीएमके के सांसद ए राजा ने सनातन धर्म को एचआईवी और कुष्ठ रोग बताया था.
पढ़ें-Sanatan Dharma : स्टालिन के बयान से 'इंडिया' में सियासी तूफान, कांग्रेस 'असहज'
इससे आगे बढ़ते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने इस आग में घी डालने का काम किया था. प्रियांक खड़गे ने उदयनिधि स्टालिन को स्पोर्ट करते हुए कहा कि जो धर्म समान अधिकार नहीं देता है, वो बीमारी की तरह है. इन्हीं सब बयानों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडिया गंठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है.