देहरादून: देश की राजनीति में इन दिनों एक देश एक चुनाव को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. मोदी सरकार ने एक देश एक चुनाव को लेकर विशेष समिति का गठन किया है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. ये समिति एक देश-एक चुनाव को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके साथ ही 18 से 22 सितंबर तक इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें एक देश एक चुनाव को लेकर चर्चा की जा सकती है. एक देश-एक चुनाव का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी समर्थन किया है. सीएम धामी ने एक देश-एक चुनाव को राष्ट्रहित में एक सराहनीय प्रयास बताया है.
एक देश एक चुनाव को लेकर सीएम धामी ने सोशल नेटवर्किंग साइट X (पहले ट्विटर) पर लिखा है. जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि, 'एक देश-एक चुनाव प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है. पीएम मोदी के नेतृत्व में इस अभिनव पहल से धन और समय दोनों की बचत होगी. इसके साथ ही बार बार चुनाव से विकास कार्यों में उत्पन्न होने वाली बाधा से भी मुक्ति मिलेगी.'
पढे़ं-Nadda meets ex prez Kovind: एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर नड्डा ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की