देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रदेश में चल रही कई सड़क योजनाओं के बारे में जानकारी भी ली. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट सड़क परिवहन को लेकर एक मेगा प्लान है. इस परियोजना के तहत उत्तराखंड के एक कोने को दूसरे कोने तक जोड़ने का काम चल रहा है. साथ ही ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत सड़कों का निर्माण कार्य भी जारी है. ऐसे में चारधाम समेत राज्य के अन्य जगहों पर आने-जाने में आसानी होगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली से देहरादून की दूरी 2 से 2.5 घंटे में पूरी की जाएगी. एलिवेटेड रोड पर काम शुरू हो गया है. कार्य तेज गति से किया जा रहा है. यह 12,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, जो दिल्ली और देहरादून की दूरी को कम करेगा. इससे न केवल दूरी घटेगी, बल्कि समय की भी बचत होगी.
ये भी पढ़ेंःपांवटा साहिब-बल्लूपुर हाईवे होगा फोरलेन, ₹1093.01 करोड़ की मिली स्वीकृति
गौर हो कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (Dehradun Delhi Economic Corridor) को मंजूरी दी थी. जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2021 को देहरादून दौरे के समय शिलान्यास किया था. पीएम मोदी ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे और इकॉनोमिक कॉरिडोर की सौगात शामिल है. साथ ही ढाई हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया और 15,626 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी किया.