उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धामी बोले- 10 मार्च को टूटेगा विपक्ष का भ्रम, कांग्रेस इस बार 2017 से भी कम सीटें लेकर विस पहुंचेगी - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड में कांग्रेस को ईवीएम और पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी की बड़ी आशंका सता रही है. हालांकि कांग्रेस की आशंका को बीजेपी ने उनकी हार की बौखलाहट बताया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसी के लेकर शनिवार को ऋषिकेश में बयान दिया है.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Feb 26, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 5:13 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन नतीजों से पहले कांग्रेस ने ईवीएम और पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी का आशंका जता दी है. इस दौरान दोनों पार्टियों के नेताओं में लगातार बयानबाजी भी हो रही है. विपक्ष के ईवीएम और पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी के आरोपों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस की हार की बौखलाहट बताई है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ये बयान ऋषिकेश में दिया. सीएम धामी ऋषिकेश के प्रगति विहर में संघ प्रचारक दिनेश सेमवाल के घर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. तभी पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस के आरोपों को लेकर सवाल किया था. सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ऐसे ही ऊल-जलूल बयान देती रहती है.

धामी बोले- 10 मार्च को टूटेगा विपक्ष का भ्रम
पढ़ें- बदरीविशाल के कपाट खुलने की तैयारियों को लेकर DM की बैठक, गायब अफसरों का रुकेगा वेतन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि बीजेपी इस बार 60 से ज्यादा सीटें जीतकर फिर से सरकार बना रही है. कांग्रेस ईवीएम और पोस्टल बैलेट पर सवाल खड़े करके भ्रम की स्थिति बनाने में लगी है, लेकिन उनका ये भ्रम 10 मार्च को टूट जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस 10 मार्च को 2017 से भी कम सीटें लेकर विधानसभा पहुंचेगी. मतदान होने के बाद से लगातार कांग्रेस को अपनी हार का डर सताने लगा है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 में से मात्र 11 सीटें ही मिली थीं. कांग्रेस के मुख्यमंत्री फेस हरीश रावत को दो विधानसभा सीटों से हार का सामना करना पड़ा था.

Last Updated : Feb 26, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details