उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने बीजेपी के मेगा चुनाव कैंपेन का किया आगाज, दून के पलटन बाजार में मांगे वोट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के योद्धा रण में उतर चुके हैं. राजनीतिक पार्टियों के स्टार-प्रचारक और प्रत्याशी जनता के बीच जाकर वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने मंगलवार को उत्तराखंड में मेगा चुनावी कैंपेन का आगाज किया. सीएम धामी ने देहरादून के पलटन बाजार में डोर-टू-डोर जाकर वोट मांगे.

Uttarakhand Assembly Election 2022
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Feb 1, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 5:48 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के पास चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है. इसीलिए नेताओं और प्रत्याशियों ने चुनावी कैंपेन तेज कर दिया है. बीजेपी ने भी मंगलवार को देहरादून के पलटन बाजार में चुनाव अभियान की शुरुआत की.

उत्तराखंड में बीजेपी ने अपने मेगा चुनाव कैंपेन का आगाज कर दिया है. गढ़वाल और कुमाऊं में जहां हरियाणा व हिमाचल के मुख्यमंत्री बीजेपी के चुनावी कैंपेन को धार दे रहे हैं, वहीं राजधानी देहरादून में खुद सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाल लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे.

सीएम धामी ने बीजेपी के मेगा चुनाव कैंपेन का किया आगाज

पढ़ें-सीएम धामी ने मिलाया हाथ तो खिल उठे दिव्यांग कांता प्रसाद, सहेज कर रख ली हैं तस्वीरें

सीएम धामी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने देहरादून जिले की राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के पलटन बाजार से अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की. राजपुर रोड विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी खजान दास ने जनता से वोट की अपील की. वहीं इस दौरान नमाज की आवाज आते ही खजान दास ने अपना संबोधन रोक दिया था.

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की. वहीं आखिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को बीजेपी सरकार की पांच साल की उपलब्धियां गिनाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार के जन उपयोगी कार्यों को देखते हुए जनता को बीजेपी को फिर विजयी बनाना चाहिए.

Last Updated : Feb 1, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details