उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट, सीएम धामी का सुरक्षा घेरा होगा मजबूत - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सुरक्षा घेरा और मजबूत किया जाएगा. इसके अलावा जिन माननीयों को सुरक्षा दी गई है, उसका भी रिव्यू किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Apr 17, 2023, 5:05 PM IST

सीएम धामी का सुरक्षा घेरा किया जाएगा मजबूत

देहरादून: यूपी के प्रयागराज में बीते शनिवार 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की जिस तरह से हत्या की गई थी, उसके बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है. उत्तराखंड में विशेष सुरक्षा पाने वाले माननीयों की सुरक्षा पर एक बार फिर पुलिस विभाग ने रिव्यू किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सुरक्षा घेरा और भी मजबूत करने का निर्णय लिया गया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को और सख्त करने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद की सरेआम गोली मारकर हत्या के मामले में जहां एक तरफ यूपी पुलिस सवालों के घेरे में है, तो वहीं उत्तराखंड पुलिस ने भी इस घटना के बाद माननीयों की सुरक्षा पर एक बार फिर रिव्यू करते हुए सुरक्षा को और भी अधिक बढ़ाए जाने का फैसला लिया है.
पढ़ें-Atiq Ahmad Murder: बीजेपी ने माफिया तंत्र की समाप्ति बताया, कांग्रेस ने कहा लोकतंत्र पर खतरा

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा को लेकर खास तौर पर एहतियात बरते जाने की जरूरत महसूस की गई है. इसीलिए अब उनके सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया जाएगा. सूत्र बताते हैं कि इंटेलिजेंस की तरफ से मुख्यमंत्री की सुरक्षा को और भी बेहतर करने की जरूरत बताई गई थी. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में ज्यादा एहतियात बरती जाएगी.

इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने वाले लोगों को भी विशेष चेकिंग के बाद ही सीएम तक जाने दिया जाएगा. इतना ही नहीं विभिन्न कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर एहतियात बरतने का प्लान तैयार किया गया है. बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने पहले ही अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही राज्य में अलर्ट कर दिया है. खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग अभियान को बढ़ाया गया है. उधर विशेष सुरक्षा पाने वाले माननीयों की सुरक्षा का भी रिव्यू किया गया है इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा को लेकर इंटेलिजेंस के तरफ से दिए गए इंफॉर्मेशन के आधार पर सुरक्षा को बढ़ाए जाने का फैसला ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details