उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा से धामी सरकार को बड़ी उम्मीद, सीएम बोले- बनेगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड - CM dhami

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. यात्रा शुरू होने में महज चार दिन का समय ही बचा है. इसीलिये राज्य सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पूरी यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिये, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

चारधाम यात्रा से सरकार को बड़ी उम्मीद
चारधाम यात्रा से सरकार को बड़ी उम्मीद

By

Published : Apr 18, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 5:30 PM IST

चारधाम यात्रा से धामी सरकार को बड़ी उम्मीद

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने में महज 4 दिन का ही वक्त बचा है, ऐसे में राज्य सरकार लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि चारधाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. हालांकि, कई बार चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद जब यात्रा पीक पर होती है तो उस दौरान व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती हैं. जिसके चलते सीएम धामी ने चारधाम यात्रा से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए हैं कि चारधाम यात्रा संपन्न होने तक व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरुस्त रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

ऐतिहासिक रहेगी इस बार यात्रा: वैसे तो चारधाम यात्रा की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि चारधाम यात्रा के अंतिम दिन तक व्यवस्थाएं अच्छी और दुरुस्त रहें, ताकि श्रद्धालुओं कोई समस्या ना हो. साथ ही सीएम ने कहा कि इस बार पिछले सीजन की तरह यात्रा ऐतिहासिक रहेगी, क्योंकि लोग बढ़-चढ़ कर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. सीएम ने कहा कि जब शुरुआती दौर में यात्रा की तैयारियां शुरू की गई थी, उस दौरान लग रहा था कि चारधाम में पिछले साल की तुलना में कम श्रद्धालु आ सकते हैं. लेकिन जैसे- जैसे यात्रा नजदीक आ रही है, इसी क्रम में उम्मीद बढ़ रही है कि इस साल यात्रा ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करेगी.
यह भी पढ़ें:100 साल से पुराना है बिस्सू गनियात मेले का इतिहास, जौनसारी संस्कृति को है सहेजा

ऐसे में इस यात्रा के दौरान स्थानीय व्यापारियों, साधु संतों के साथ ही सभी लोगों से अपेक्षा है कि वे भी अपनी हर संभव सहायता करें. साथ ही सीएम ने कहा कि शुरुआती दिनों में धामों के लिए लिमिट तय करने की बात थी, लेकिन इसे लिबरल कर दिया है. ऐसे में जो भी श्रद्धालु आएंगे उन सभी को दर्शन करवाये जायेंगे. कुल मिलाकर राज्य सरकार इस चारधाम यात्रा को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है.

Last Updated : Apr 18, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details