उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अक्टूबर में निकलेगी शहीद सम्मान यात्रा, CM बोले- भव्य-दिव्य बनेगा सैन्यधाम - उत्तराखंड में सैन्य धाम को लेकर सियासत तेज

देहरादून में आज सीएम धामी की अध्यक्षता में सैन्यधाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई. सीएम धामी ने कहा कि सैन्यधाम भव्य एवं दिव्य बनेगा. इसके साथ ही यह धाम सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक भी होगा.

CM Pushkar Singh Dhami
भव्य एवं दिव्य बनेगा सैन्यधाम

By

Published : Sep 13, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 6:45 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सैन्यधाम को लेकर उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सैन्यधाम के निर्माण के लिए कार्यों की चरणबद्ध कार्य योजना बनाई जाए. सैन्यधाम भव्य एवं दिव्य बनाया जाएगा और अन्य राज्यों में बने शहीद स्मारकों का भ्रमण भी किया जाए.

उत्तराखंड में बनने वाले सैन्य धाम की भव्यता के लिए क्या किया जा सकता है, इसके लिए पूरी योजना बनाई जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा के दौरान शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी सैन्यधाम के निर्माण के लिए लाई जाएगी. सैन्यधाम का स्वरूप ऐसा होगा कि यह राष्ट्रभक्ति एवं सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक होगा.

बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से शहीद सम्मान यात्रा के आयोजन के लिए सभी तैयारियां जल्द पूरा करने को कहा है. शहीद सम्मान यात्रा की शुरुआत अक्टूबर 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रस्तावित है. यात्रा का पूरा रूट चार्ट जल्द तैयार किया जाएगा.

पढ़ें: सैन्यधाम बनाने की कवायद तेज, जमीन का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बहुल प्रदेश है. हमारे जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व दिया है. शहीदों के सम्मान में यह भव्य आयोजन होगा. इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए जन सहयोग लिया जाएगा. क्योंकि किसी भी आयोजन को सफल बनाने में समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार एवं सबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Sep 13, 2021, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details