उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने किया वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ, 1 लाख युवाओं को बनाया जाएगा ईको-प्रिन्योर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन्य जीव सप्ताह के शुभारंभ मौके पर प्रदेश के एक लाख युवाओं को ईको-प्रिन्योर बनाने की बात कही. साथ ही टाइगर रिजर्व, पार्कों और अभ्यारण्य आदि में 18 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश देने की घोषणा की.

pushkar singh dhami
वन्य जीव सप्ताह

By

Published : Oct 1, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 10:04 PM IST

देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जू परिसर में वन विभाग की ओर से आयोजित 67वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पक्षियों, उत्तराखंड के सांपों, बांज वृक्ष की उपयोगिता से संबंधित पुस्तकों का विमोचन किया. वहीं, सीएम धामी ने प्रदेश के एक लाख युवाओं को ईको-प्रिन्योर बनाने की बात कही.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मालसी डियर पार्क स्थित देहरादून जू में 1-7 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने देशभर के 18 साल तक के बच्चों को उत्तराखंड के सभी टाइगर रिजर्व, राष्ट्रीय पार्क, वन्य जीव अभ्यारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर और नेचर पार्क में निशुल्क प्रवेश देने की घोषणा की. इसके अलावा प्रत्येक जिले में छात्रों के लिए इको क्लब के जरिए वन्यजीवों से संबंधित शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया जाएगा.

वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ.

ये भी पढ़ेंःजिम कॉर्बेट पार्क में साइकिल रैली के साथ हुआ 'वन्य जीव सप्ताह' का आगाज

1 लाख युवाों को बनाया जाएगा ईको-प्रिन्योरःमुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड का 71 प्रतिशत भू-भाग वन क्षेत्र है. स्थानीय लोगों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण करने के लिए वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण के क्षेत्र अत्यंत महत्पूर्ण है. यहां के लोगों को वनों और वन्यजीवों के आर्थिकी से जोड़ने के लिए सीएम यंग ईको-प्रिन्योर स्कीम की शुरुआत की जाएगी. इस स्कीम के अंतर्गत एक लाख युवाओं को ईको-प्रिन्योर बनाया जाएगा. इस स्कीम के अंतर्गत नेचर गाइड, ड्रोन पाइलट, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, ईकोटूरिज्म, वन्यजीव टूरिज्म आधारित कौशल के उद्यम में परिवर्तित किया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details