देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के जीवन पर आधारित पुस्तक 'द लीजेंड ऑफ भगत दा' का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में विमोचन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल कोश्यारी ने सामान्य परिवेश में रहकर शिखर छूने का कार्य किया है और अपने पुरुषार्थ से महानता प्राप्त की है.
मुख्यमंत्री ने पुस्तक के लेखक एवं प्रकाशकों को भगत सिंह कोश्यारी के जन्मदिन के अवसर पर पुस्तक का लोकार्पण के लिए बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सानिध्य में आगे बढ़ने का मौका मिला है, उनके व्यक्तित्व का हर पहलू प्रेरणादायी है. वे सहजता की प्रतिमूर्ति हैं. वे व्यक्ति के साथ मिशन हैं. वे राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं गौरव के भी प्रतीक हैं. अपने जीवन की शुरुआत में ही उन्होंने एक राजनेता के साथ ही कुशल शिक्षक के रूप में समाज को दिशा देने का कार्य किया.