देहरादून:गढ़ी कैंट स्थित सीएम आवास में गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिल्म निर्माता सत्यजीत मिश्रा की फिल्म 'जान अभी बाकी है' के मोशन पोस्टर का विमोचन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने फिल्म निर्माता समेत पूरी टीम का शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं से अनुरोध है कि वे अपनी फिल्मों में उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ही राज्य की अनूठी लोक संस्कृति एवं परंपराओं के फिल्मांकन को भी प्राथमिकता दें. फिल्म निर्माता उत्तराखंड में शूटिंग के दौरान अधिक से अधिक स्थानीय प्रतिभाओं, फिल्म टेक्निशियन एवं युवाओं को अवसर दें. उत्तराखंड में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है.
पढ़ें-उत्तराखंड ने ब्रांड एंबेसडर बनाकर बरसाया प्यार, मगर बेवफा निकले धोनी, विराट और अक्षय कुमार
सीएम धामी ने कहा कि वे उत्साहित हैं कि दुनियाभर के फिल्म निर्माताओं के लिए उत्तराखंड पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. फिल्म निर्माताओं हेतु अनुकूल माहौल के तैयार करने के कारण राज्य को हर साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है. प्रत्येक वर्ष राज्य में 150 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो रही है. उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य, फिल्म शूटिंग हेतु राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी, शूटिंग हेतु बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, इज ऑफ फिल्मिंग, उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद द्वारा दी जारी सुविधाएं राज्य को फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बना रही है.