उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने IFS अधिकारी की पुस्तक का किया विमोचन, कहा- प्रकृति का संरक्षण हमारा फर्ज - conservation of nature

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'Trading Wildlife across Borders: Implementing CITES in South Asia' का विमोचन किया. यह पुस्तक आईएफएस अधिकारी डॉ. समीर सिन्हा ने लिखी है. उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण करना सभी का फर्ज और जिम्मेदारी है.

पुष्कर सिंह धामी
book related

By

Published : Oct 12, 2021, 10:55 PM IST

देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आईएफएस अधिकारी डॉ. समीर सिन्हा द्वारा रचित पुस्तक 'Trading Wildlife across Borders: Implementing CITES in South Asia' का विमोचन किया. पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में किया गया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पुस्तक काफी गंभीर विषय पर आधारित है. आज के युग में वन्य जीव संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने के साथ ही वन्य उत्पादों, जड़ी बूटी, जानवरों की अवैध तस्करी और व्यापार पर रोक लगाने की सख्त आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जन जागरूकता से तस्करी आदि में कमी लाई जा सकती है. प्रकृति से लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा तो संरक्षण भी बढ़ेगा. प्रकृति के अंधाधुंध दोहन पर रोक लगाई जा सकेगी.

ये भी पढ़ेंःबॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान पहुंचे हर्षिल, बॉर्डर विकास मेले के लिए उत्तराखंड पुलिस को दी बधाई

उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश सीमांत प्रदेश है. प्रकृति ने हमें अपनी अद्भुत खूबसूरती से नवाजा है. हमारे त्योहार प्रकृति से जुड़े हुए हैं. हम सभी का फर्ज है कि प्रकृति के संरक्षण हेतु अपने-अपने स्तर से प्रयास किया जाए. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण आनंद वर्धन, यूकोस्ट के महानिदेशक राजेंद्र डोभाल, अभिमन्यु गहलोत आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details