उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनाव तारीख ऐलान पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया, जनता फिर से बीजेपी को चुनेगी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में चुनाव की तारीख का ऐलान होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार ने 5 सालों में उत्तराखंड में निरंतर विकास कार्य किया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि प्रदेश की जनता बीजेपी को एक बार फिर से चुनेगी.

cm pushkar singh dhami reaction
सीएम धामी की प्रतिक्रिया

By

Published : Jan 8, 2022, 7:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में अब हर दल की प्रतिक्रिया आने लगी है. जहां पूर्व सीएम हरीश रावत ने तारीखों के ऐलान को लेकर चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि उत्तराखंड में लोकतंत्र के उत्सव का शुभारंभ हो चुका है. मेरा निवेदन है कि आप बढ़-चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें और अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. आज से प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में चुनाव आयोग के जो निर्देश होंगे. उनके अनुरूप हम काम करेंगे और हम चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं.

सीएम धामी की प्रतिक्रिया

उत्तराखंड की जनता शांति पूर्ण रूप से अच्छी सरकार चुनने के लिए आगे आएगी. मैंने एक-एक पल उत्तराखंड की जनता के लिए काम किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के अंदर पिछले 5 सालों में एक लाख करोड़ से भी ज्यादा की योजनाएं यहां के लिए स्वीकृत हुई हैं. जिनमें से कई योजनाएं पूरी हो चुकी है और कई योजनाओं पर काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें:Uttarakhand Elections 2022: 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे, आचार संहिता लागू

केंद्र और राज्य सरकार निरंतर उत्तराखंड में विकास कार्य कर रही है. उत्तराखंड को अटल जी ने बनाया था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी संवारने का काम कर रहे हैं. ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएगी.

कोरोना एक चुनौती के रूप में हमारे मध्य उपस्थित है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम जल्द ही पूर्ण रूप से इस महामारी को हराने में सफल रहेंगे. मैं आशा करता हूं कि हम सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details