देहरादून: उत्तराखंड सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में अब हर दल की प्रतिक्रिया आने लगी है. जहां पूर्व सीएम हरीश रावत ने तारीखों के ऐलान को लेकर चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया है. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि उत्तराखंड में लोकतंत्र के उत्सव का शुभारंभ हो चुका है. मेरा निवेदन है कि आप बढ़-चढ़कर चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लें और अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. आज से प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. ऐसे में चुनाव आयोग के जो निर्देश होंगे. उनके अनुरूप हम काम करेंगे और हम चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं.
उत्तराखंड की जनता शांति पूर्ण रूप से अच्छी सरकार चुनने के लिए आगे आएगी. मैंने एक-एक पल उत्तराखंड की जनता के लिए काम किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के अंदर पिछले 5 सालों में एक लाख करोड़ से भी ज्यादा की योजनाएं यहां के लिए स्वीकृत हुई हैं. जिनमें से कई योजनाएं पूरी हो चुकी है और कई योजनाओं पर काम चल रहा है.