उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने कहा- किसी को भारत शब्द से क्या दिक्कत होनी चाहिए?, स्टालिन के बयान पर कांग्रेस को भी लपेटा

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami ने प्रेसिडेंट ऑफ भारत और उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर कांग्रेस को जमकर लपेटा. उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि किसी को भी भारत शब्द से आपत्ति नहीं होनी चाहिए. इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2023, 2:57 PM IST

देहरादून: देश में इन दिनों दो मुद्दों के कारण राजनीतिक पार्टियों का माहौल गरमाया हुआ है. एक तरफ जहां भारत बनाम INDIA के मामले पर सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं, वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सनातम धर्म पर दिया विवादित बयान चर्चाओं में है. इन दोनों ही मामलों पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भारत बनाम INDIA मामले पर सीएम धामी की प्रतिक्रिया: दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से रात्रिभोज के निमंत्रण पर मंगलवार को राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. इस निमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा है, जिसका विपक्षी दलों ने विरोध किया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि मोदी सरकार देश के नाम के तौर पर 'इंडिया' शब्द को हटाने जा रही है, सरकार की योजना सिर्फ भारत कह जाने को लेकर है. इसी के बाद से सारा विवाद शुरू हुआ.
पढ़ें-Uttarakhand Assembly Monsoon Session: दूसरे दिन की कार्यवाही जारी, धरना देकर विपक्ष ने की सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग

वहीं, इस मामले पर जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी को भारत शब्द से क्या दिक्कत होनी चाहिए? हम सब बचपन से ही भारत माता की जय सुनते आए हैं. ऐसे में किसी को भारत शब्द से इतनी परेशानी क्यो हैं?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र देश को आगे ले जाने की बात करते हैं या फिर देश की संस्कृति को आगे लाने का काम करते हैं तो उस पर अनावश्यक रूप से इस प्रकार की बातें की जाती हैं. इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन का सनातम धर्म पर दिए विवादित बयान का भी जिक्र किया और इस मामले में कांग्रेस को लपेटा.

उन्होंने कहा जिस तरह से सनातम धर्म के खिलाफ आज बयानबाजी की जा रही है, उस पर कांग्रेस चुप बैठी है. ये निश्चित रूप से विपक्ष की सोच को दर्शाता है. इन बयानों से साफ पता चलता है कि उनकी सनातन या फिर कहें हिंदू धर्म के लिए क्या सोच है. उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस के किसी भी बड़े नेता चाहे वो सोनिया गांधी हों या फिर राहुल किसी का बयान नहीं आया है. इससे साफ पता चलता है कि इनके मन में हिंदू धर्म के लिए कोई सम्मान नहीं है.

मसूरी में सनातन धर्म सभा ने किया विरोध प्रदर्शन:तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान के पूरे देश में सनातन धर्म से जुड़े लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. इसको लेकर मसूरी के सनातन धर्म इंटर कालेज लंढौर बाजार द्वारा सर्व सनातन धर्म से जुड़े लोगों और संस्कृति महाविद्यालय के छात्रों के साथ विरोध रैली निकाली. इन लोगों ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सनातन धर्म जिंदाबाद के नारे लगाये. इस मौके पर पूर्व छावनी परिषद मसूरी उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, राकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनिल गोयल, रजत अग्रवाल ने स्टालिन द्वारा संनातन धर्म पर दिए बयान पर विरोध जताया. रैली में शामिल लोगों ने स्टालिन को कड़ी सजा दिलवाने को लेकर देशभर में आंदोलन चलाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details