उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा से दून पहुंचे CM धामी, होली मिलन समारोह में करेंगे शिरकत - देहरादून में होली मिलन समारोह

गुरुवार को कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा से देहरादून पहुंचे. सीएम धामी देहरादून में होली मिलन समारोह में शिरकत करेंगे.

PUSHAKAR SINGH DHAMI
पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Mar 17, 2022, 12:48 PM IST

देहरादूनःकार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून पहुंच चुके हैं. दिल्ली से लौटने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर उन्होंने जनता का आभार व्यक्त किया था. वहीं, पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

गौरतलब है कि उत्तराखंड में सीएम को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. सबकी नजरें दिल्ली पर टिकी हैं. वहीं, होली के बाद सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो सकता है. भाजपा ने उत्तराखंड में सीएम फेस के चुनाव की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को सौंपी है.

ये भी पढ़ेंः चुनावी हार के बाद पहली बार खटीमा पहुंचे धामी, बोले- जनादेश स्वीकार, नहीं रुकेगा क्षेत्र का विकास

बता दें कि बुधवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे के बाद होली पर्व को लेकर अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चुनाव में अपनी हार पर कहा कि जनता का फैसला सर आंखों पर है. क्षेत्र का विकास नहीं रुकेगा. चुनाव में मिली हार के बाद धामी का अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा का ये पहला दौरा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details