विकासनगर:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टीकम सिंह नेगी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने टीकम सिंह नेगी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. और साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. वहीं परिजनों ने शहीद की पत्नी के लिये सरकारी नौकरी की मांग रखी.
सैन्य अभियान में हुये शहीद:बता दें कि सेलाकुई अंतर्गत राजा वाला गांव निवासी आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर लेह लद्दाख में तैनात टीकम सिंह बीती 3 अप्रैल को विशेष सैन्य अभियान पर तैनात थे. जहां वह शहीद हो गए. जिनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों की ओर से मांग की गई कि शहीद की पत्नी दीप्ति नेगी को सरकारी टीचर पद पर नौकरी दी जाए.