उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद टीकम सिंह के घर पहुंचकर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजली, पत्नी को दिया सरकारी नौकरी देने का वादा

कुछ दिनों पहले लेह लद्दाख में तैनात विकासनगर के सेलाकुई निवासी असिस्टेंट कमांडेंट पद पर तैनात टीकम सिंह नेगी सैन्य अभियान में शहीद हो गए थे. जिन्हें श्रद्धांजली देने आज मुख्यमंत्री धामी उनके घर पहुंचे. जहां परिवार को सांत्वना देने पर परिजनोें ने मुख्यमंत्री से शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की.

शहीद टीकम सिंह के घर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
शहीद टीकम सिंह के घर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Apr 11, 2023, 8:36 PM IST

शहीद टीकम सिंह के घर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी

विकासनगर:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टीकम सिंह नेगी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने टीकम सिंह नेगी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. और साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. वहीं परिजनों ने शहीद की पत्नी के लिये सरकारी नौकरी की मांग रखी.

सैन्य अभियान में हुये शहीद:बता दें कि सेलाकुई अंतर्गत राजा वाला गांव निवासी आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर लेह लद्दाख में तैनात टीकम सिंह बीती 3 अप्रैल को विशेष सैन्य अभियान पर तैनात थे. जहां वह शहीद हो गए. जिनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों की ओर से मांग की गई कि शहीद की पत्नी दीप्ति नेगी को सरकारी टीचर पद पर नौकरी दी जाए.

यह भी पढें:Uttarakhand: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद टीकम सिंह नेगी, तस्वीर को सीने से लगा बिलखती रही बहन

टीकम सिंह के नाम पर रखा जाएगा स्कूल का नाम: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टीकम सिंह नेगी जी की शहादत को नमन करता हूं. और हमारे लिए बहुत गौरव की बात है कि ऐसे एक विशेष अभियान को उन्होंने पूरा किया. अपनी पूरी सेवा के दौरान अनेक ऐसे कामों को पूरा किया जो पहले किसी ने नहीं किये. निश्चित रूप से उनकी शहादत हमारे प्रदेश के लिए बड़ा शोक भी है लेकिन वहीं इस शहादत से हम सबका सिर भी ऊंचा होता है. उन्होंने देश के खातिर अपने प्राणों का बलिदान दिया है. उनकी स्मृति में मुख्यमंत्री ने उनके नाम पर स्कूल और सड़क का नाम रखने की भी घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details