रुद्रप्रयाग:आगामी 6 मई से शुरू होने जा रही केदारनाथ धाम की यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज खुद केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इस दौरान सीएम धामी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने काम समय पर करने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने मजदूरों से उनका हाल-चाल जाना. साथ ही उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. सीएम धामी ने मजदूरों की हौंसला अफजाई भी की.
बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. साथ ही धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. यात्रा शुरू होने से पहले धाम में विद्युत, संचार और शौचालय सहित यात्रियों के लिये रहने व खाने की व्यवस्थाएं जुटानी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट तहत धाम में पुनर्निर्माण कार्यों को भी पूरा किया जाना है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसलिये सरकार की भी विशेष नजर केदारनाथ धाम पर है. मुख्यमंत्री के साथ केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत भी मौजूद रही.
इस दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को गति दे रही है और उन्होंने जो संकल्प लिए गए हैं. उन्हीं के अनुसार विकास कार्यों को पूर्ण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में सभी का सहयोग भी जरूरी है. तभी वह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार देश के अंदर आया है. जिसके लिए सभी को नई प्रेरणा मिल रही है और चरणबद्ध तरीके से विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है.
उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों का उनके द्वारा निरंतर जानकारी ली जा रही है. जिसमें शंकराचार्य की समाधि, आस्था पथ, कॉम्प्लेक्स, चिकित्सालय, सभास्थल आदि के संबंध में पूर्ण जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया था कि नई सरकार के गठन के बाद उत्तराखंड में समान नागरिकता कानून लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि भारत माला श्रृंखला में हर क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है तथा ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।.