उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सीएम धामी, पीएम के उत्तराखंड दौरे को लेकर हुई चर्चा - दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सीएम धामी

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस रहे हैं. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव तैयारियों में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर सीएम धामी ने मुलाकात की है.

CM Pushkar singh Dhami delhi visit
सीएम पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा

By

Published : Nov 27, 2021, 8:18 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 11:59 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार देर शाम को नई दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम धामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की है. दोनों नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के साथ प्रदेश संगठन को लेकर बातचीत हुई. मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए एक लाख से अधिक लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, संगठन मंत्री प्रदेश और चुनाव प्रभारी मौजूद रहे. इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने अपने दिल्ली दौरे पर कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में है और समय-समय पर विभिन्न विषयों पर चर्चा और मार्गदर्शन के लिए हमें दिल्ली आना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई और 4 दिसंबर को पीएम मोदी देहरादून का दौरा करेंगे, इसलिए कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए एक लाख से अधिक लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें-नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला नौसेना में बनीं अफसर, माता-पिता ने कंधों पर स्ट्राइप लगाई

बता दें कि उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी कमर कस रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री के आगामी उत्तराखंड दौरे पर कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड का दौरा पहले से ही तय है और पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. साथ ही कई विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे. धामी ने बताया कि उत्तराखंड दौरे के दौरान पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

Last Updated : Nov 28, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details