उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी बस हादसा: कार्रवाई पर सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ, CM बोले- यात्रा कंट्रोल में है - उत्तरकाशी डामटा बस हादसा

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में डामटा बस हादसे पर की गई कार्रवाई के लिए सरकार की तारीफ की है. इसके अलावा सीएम धामी ने कहा है कि इस तरह के हादसे दोबारा ना हों इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. यात्रा कंट्रोल में है.

Pushkar Singh Dhami
पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Jun 7, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 4:35 PM IST

देहरादूनःउत्तरकाशी के डामटा बस हादसा (damta bus accident) में की गई कार्रवाई पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. सीएम धामी का कहना है कि बस हादसे पर सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने कहा है कि चारधाम यात्रा पूरी तरह से व्यवस्थित चल रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे दोबारा ना हों इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.

उत्तरकाशी के यमुनोत्री में हुई बस दुर्घटना के मामले में उत्तराखंड सरकार व प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की मध्य प्रदेश तक प्रशंसा हो रही है. जिस प्रकार से मुख्यमंत्री खुद रात में कंट्रोल रूम पहुंचे और पूरी रात अफसरों के संपर्क में रहते हुए सुबह मौके पर भी गए और सभी शवों को जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाकर उन्हें उनके गांव के लिए रवाना किया, इस तरह की कार्रवाई से लोगों में एक बड़ा सकारात्मक संदेश गया है.

कार्रवाई पर सरकार ने थपथपाई अपनी पीठ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस कार्रवाई के लिए सभी विभागों व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी वह प्रशंसा करते हैं. जिन्होंने इतनी तत्परता से देहरादून आकर सभी विभागों के साथ बैठक करने के साथ ही पूरी रात समय समय पर अफसरों के संपर्क में रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस घटना के बाद जो राहत बचाव कार्य में तेजी दिखी वह प्रशंसनीय है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी बस हादसे में अब तक 26 यात्रियों की मौत, MP सीएम ने घायलों का जाना हाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा में भारी भीड़ के बावजूद सबसे बेहतर व्यवस्थाएं व सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सीएम धामी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े, ऐसा सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है. यमुनोत्री में हुए बस हादसे पर सीएम धामी ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें कि 5 जून की देर शाम को यमुनोत्री हाईवे पर डामटा के पास एक यात्रियों से भरी बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी. खाई में गिरते ही बस के दो हिस्से हो गए. हादसे में 26 लोगों की जान चली गई थी. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. सभी लोग मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले थे. बस हरिद्वार से यात्रियों को लेकर यमुनोत्री जा रही थी.

Last Updated : Jun 7, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details