देहरादून:मौसम के खराब होने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पिथौरागढ़ दौरा स्थगित हो गया है. वहीं सीएम का पिथौरागढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा था, क्योंकि सीएम का यह गृह जनपद क्षेत्र भी है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहाड़ी जनपदों का दौरा कर जहां विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर विकास को गति दे रहे हैं. साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर पहाड़ी जिलों में विकास का नया खाका खींचने की कोशिश कर रहे हैं.