उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों को लेकर दिल्ली में अधिकारियों से मिले CM धामी, बोले- जल्द लाएंगे वापस - ukraine russia war

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में अधिकारियों के मुलाकात की और यूक्रेन में फंसे छात्रों के विषय में जानकारी ली. वहीं, इससे पहले खटीमा में सीएम धामी ने यूक्रेन में फंसे सभी उत्तराखंड के छात्रों के परिजनों से मुलाकात की. सीएम ने परिजनों के माध्यम से यूक्रेन में फंसे उनके बच्चों से बात की और उन्हें जल्द भारत लाने का आश्वासन दिया.

Khatima
खटीमा

By

Published : Mar 1, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Mar 1, 2022, 10:53 PM IST

खटीमा/दिल्ली:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में अधिकारियों के मुलाकात की और यूक्रेन में फंसे छात्रों के विषय में जानकारी ली. वहीं, इससे पहले खटीमा में सीएम धामी ने यूक्रेन में फंसे सभी उत्तराखंड के छात्रों के परिजनों से मुलाकात की. सीएम ने परिजनों के माध्यम से यूक्रेन में फंसे उनके बच्चों से बात की और उन्हें जल्द भारत लाने का आश्वासन दिया.

दरअसल, महाशिवरात्रि के मौके पर खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने चकरपुर स्थित पौराणिक बनखंडी महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक कर राज्य की खुशहाली की कामना की. उसके बाद सीएम धामी ने सात दिनों तक लगने वाले शिवरात्रि मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया.

CM धामी ने किया बनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक.

पढे़ं- 6 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि पर पंचांग की गणना से हुई घोषणा

इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. बनखंडी महादेव के मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी जलाभिषेक कर महादेव का आशीर्वाद लिया है. साथ ही महादेव से उत्तराखंड और देश की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की कामना की है.

यूक्रेन संकट पर सीएम धामी: खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूक्रेन में फंसे सभी उत्तराखंड के वासियों को जल्द से जल्द वापस लाने की बात कही है. वो लगातार केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं. सीएम धामी ने खटीमा में उन परिवारों से भी मुलाकात की जिनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं. परिजनों के साथ सीएम धामी ने यूक्रेन में फंसे छात्रों से वीडियो कॉल पर बात की.

Last Updated : Mar 1, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details