उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन-22 को लेकर दिल्ली में संगठन की बैठक, बीएल संतोष ने दिया मंत्र - BJP का मंथन

दिल्ली में मिशन 2022 की रणनीति को लेकर दिल्ली में संगठन की एक बैठक हुई. इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक शामिल हुए.

BJP का मंथन
BJP का मंथन

By

Published : Jul 11, 2021, 6:35 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून:2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में बैठक और मंथन का दौर जारी है. अपने दिल्ली दौर पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं हुईं.

बैठक में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने मिशन 2022 की रणनीति को लेकर मंथन किया. साथ ही रामनगर के चिंतन बैठक में बनाए गए विधानसभा चुनाव के रोडमैप को जमीन पर उतारने को लेकर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें:CM धामी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- उत्तराखंड में मिल रही अच्छी बिजली

बैठक बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पार्टी के केंद्रीय नेताओं के अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार मौजूद रहें.

मदन कौशिक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा संगठन की बैठक संपन्न हुई. जिसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details