उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंजाबी सभा के 'विभाजन की विभीषिका' कार्यक्रम में बोले सीएम धामी- 'बंटवारे ने खींची नफरत और सांप्रदायिकता की लकीर' - विभाजन विभीषिका सम्मान समारोह

Panic of Partition मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के सुभाष रोड स्थित लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट में पंजाबी सभा द्वारा रखी गयी विभाजन विभीषिका सम्मान समारोह में शिरकत की. विभाजन की विभीषिका का दर्द सहने वाले तमाम सेनानियों और उनके परिवारजानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. Amrit Utsav of Independence

Amrit Utsav of Independence
विभाजन की विभीषिका

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 3:37 PM IST

देहरादून: विभाजन विभीषिका सम्मान समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने देश के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित दी तो वहीं उन्होंने विभाजन विभीषिका के दौरान दिवंगत हुए लोगों की याद में स्मृति स्थल के निर्माण की घोषणा की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभाजन के मंजर को देखने वाले और अब वयोवृद्ध हो चुके विद्यावती, सरदार मनोहर सिंह नागपाल, नानक चंद नारंग, भवानी दास अरोड़ा आदि को सम्मानित किया.

1947 के बंटवारे के दर्द को महसूस किया: इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को एक तरफ जहां देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा था, तो वहीं दूसरी ओर देश के विभाजन का भी दर्द हमारे लोगों ने सहा. उन्होंने कहा कि देश का विभाजन हमारे देश के लिए किसी विभीषिका से कम नहीं था. आज भी इस दंश के दर्द की टीस लोगों में मौजूद है. जिसने भी उस मंजर को झेला है, उसकी यादें उनकी आंखों को नम कर देती हैं.

विभाजन की विभीषिका कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम धामी
पंजाब सभा में सम्मान समारोह

बंटवारे को बताया नफरत और सांप्रदायिकता की नींव: सीएम धामी ने कहा कि भारत का विभाजन केवल एक भूभाग का बंटवारा नहीं था, बल्कि पीढ़ियों से साथ रह रहे लोगों के बीच नफरत और सांप्रदायिकता की ऐसी लकीर खींच दी गई थी, जिसे कभी मिटाने की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है. सालों से साथ रहने वाले लोग अचानक एक फैसले के बाद एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए थे. उस फैसले के बाद हर जगह क्रूरता नजर आ रही थी और जीवन मूल्यहीन हो गया था. ह्यूमन माइग्रेशन का इससे भयानक और विध्वंसक रूप पहले कभी नहीं देखा गया था. उस वक्त भारत देश के बंटवारे ने सामाजिक एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर दिया था.

कार्यक्रम में सीएम धामी ने किया सेनानियों का सम्मान
बंटवारे के दौरान मारे गए लोगों के लिए शांति हवन

देश के विभाजन को राजनीतिक निर्बलता बताया: मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाजन के बाद से ही कई बार अनेकों इतिहासकारों और राजनेताओं ने अलग अलग मंचों से साफ शब्दों में कहा है कि, देश का विभाजन राजनीतिक निर्बलता का साफ उदाहरण था. उन्होंने कहा कि अब हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हमारी युवा पीढ़ी उन तमाम तथ्यों को जाने कि यह आज़ादी देश ने किन हालातों में पाई थी और इसके लिए क्या कीमत चुकानी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: Partition of 1947: विभाजन की विभीषिका की यादें ताजा करेंगे BJP और RSS, बंटवारे का मंजर जीने वाले सुनाएंगे आपबीती

बीजेपी मना रही आजादी का अमृत वर्ष: भाजपा और आरएसएस ने मिल कर आजादी के अमृत वर्ष के उपलक्ष्य में इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत की है. उनका कहना है कि देश अपनी आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है. इस अमृतकाल में हमारा यह कर्तव्य है कि देश को आजादी दिलवाने वालों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करें.
ये भी पढ़ें: 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, बंगाली समुदाय को दी ये सौगातें

Last Updated : Aug 28, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details