देहरादून:सीएम पुष्कर सिंह ने आज दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को देश का नंबर राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 'विकल्प रहित संकल्प' के मंत्र को लेकर राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से उत्तराखंड विकास के पथ पर अग्रसर है. 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक होने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने लिए उत्तराखंड@2025 और @2030 का दृष्टिपत्र तैयार किया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा कि इस विजन प्लान के अंतर्गत राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृद्धि दर के माध्यम से आगामी 5 सालों में दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सीएम धामी ने सम्मेलन में राज्य में किए गए विकास कार्यों व आगे के विजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने किया GIC मासौं के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, कही ये बात