देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेगा मैराथन 'थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 समिट इन उत्तराखंड' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस मौके पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा आज से पहले राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय बैठकें दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों में होती थीं, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में छोटे शहरों में भी जी-20 बैठकें हो रही हैं. सीएम धामी ने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत को G20 की अध्यक्षता मिली है.
कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड को जी 20 की तीन बैठकों की मेजबानी का मौका मिला है. जिसमें से पहली बैठक रामनगर में हो चुकी है. उन्होंने रामनगर में हुई जी 20 की बैठक को सफल बताते हुए कहा आगे भी होने वाली बैठकों को लेकर उत्तराखंड तैयार है. सीएम धामी ने कहा जी 20 के माध्यम से हम उत्तराखंड की संस्कृति को विश्व मंच पर दिखा सकते हैं. देश दुनिया से आने वाले प्रतिनिधि यहां की कला से रूबरू हो होंगे. जिससे प्रदेश को एक अलग पहचान मिलेगी.