देहरादून:राजधानी देहरादून में आयोजित तीन दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल समापन समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे साहित्यकार और बुद्धिजीवी समाज को दिशा देने का काम करते हैं. वहीं हमारे ब्रांड एंबेसडर भी हैं. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाएंगे, पर्यटन क्षेत्र में भी देश में राज्य को पहचान दिलाएंगे.
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि कपट रहित व्यवहार उत्तराखंड की पहचान है. हमारे युवा देश के भविष्य के निर्माता हैं, युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ने का हमारा प्रयास है.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव जग जाहिर है. उनके कुशल मार्गदर्शन में विकास की दृष्टि से प्रदेश के आने वाले 5 साल स्वर्णिम वर्ष होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बताया है. राज्य को विकास की दृष्टि से रजत जयंती वर्ष में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिये हम प्रतिबद्ध है.